पहाड़ की बोली और लोक संस्कृति को बढ़ावा देना जेपी फिल्म्स का लक्ष्य

March 24, 2019 | samvaad365

जापान में रहकर उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परम्पराओं को बढ़ावा देने वाले विनोद बिष्ट प्रदेश के लोगों के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं. विदेश में रहकर भी अपने मूल स्थान के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत विनोद को उत्तराखंड के प्रति अपने लगाव से और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विशेष पहचान मिली है.

सालों से जापान में व्यवसाय कर रहे विनोद का कहना है कि उनकी जन्मभूमि उत्तराखंड में है तो वहीं कर्मभूमि जापान है. हाल ही में वैश्विक स्तर पर उत्तराखंड का नाम रौशन कर रहे समाजसेवी विनोद बिष्ट को जनहित में चलाई जा रही संस्था अटल सेना का उत्तराखंड प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. विनोद बिष्ट पहाड़ के विकास और लोक संस्कृति के हित में बेहतर काम कर रहे हैं. लोगों के बीच तेज़ी से प्रचलित हो रहे यूट्यूब चैनल जेपी इंटरनेशनल के सीईओ विनोद बिष्ट ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत के दम पर आज अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. महज़ 15 साल की उम्र में विनोद बिष्ट ने रोज़गार की तलाश में मायानगरी मुम्बई का रुख किया. मुम्बई में कठोर परिश्रम के बाद उन्होंने विदेश जाने की योजना बनाई और अपनी योजना को साकार भी किया.

विदेश जाकर उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू करने की ठानी. इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. बावजूद इसके अपने जज़्बे और लगन के दम पर विनोद बिष्ट ने न सिर्फ अपने व्यवसाय की शुरुआत की बल्कि लगातार इसका विस्तार करते रहे। समाज में ज़रूरतमंदों की सहायता करने वाले विनोद बिष्ट ने जेपी इंटरनेशनल कंपनी की स्थापना की जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के कई लोगों को रोज़गार दिया. लिटिल इंडिया कैमिऔका इंडियन रेस्टोरेंट के नाम से विनोद बिष्ट जापान में रेस्टोरेंट्स की चेन का संचालन कर रहे हैं जहां कई जापानी भी भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाते नज़र आते हैं. अपनी लोक संस्कृति और परम्पराओं को सर्वाधिक महत्त्व देने वाले विनोद ने इसके साथ ही जेपी फिल्म्स चैनल के नाम से यूट्यूब चैनल का संचालन भी शुरु किया. विनोद के संघर्ष में उनकी पत्नी सीमा बिष्ट का भी अहम योगदान रहा. यूट्यूब चैनल के ज़रिए उत्तराखंड की बोली भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने और छुपी प्रतिभाओं को एक मंच उपलब्ध करवाने का विचार उनकी पत्नी सीमा का ही था. उनके यू ट्यूब चैनल जेपी फिल्म्स ने बहुत ही कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई और इसके सब्सक्राइबर्स भी काफी तेज़ी से बढ़े हैं. जेपी फ़िल्म्स का लक्ष्य उत्तराखण्ड के आर्थिक रुप से कमज़ोर उभरती प्रतिभाओं को नई पहचान दिलाना है. बता दें कि विनोद बिष्ट के इस यूट्यूब चैनल का नाम अपने माता पिता के नाम पर आधारित है.

यह खबर भी पढ़ें-बंदर मदिरापान कर हुआ मदमस्त, लोगों की आई शामत

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस ने की लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा

संवाद 365/पुष्पा पुण्डीर

33714

You may also like