अंकिता को इंसाफ की मांग को लेकर पौड़ी में विरोध प्रदर्शन

November 26, 2022 | samvaad365

अंकिता भंडारी हत्याकांड को 2 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है, जिसे लेकर जनता में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों का आक्रोश पौड़ी कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर देखने को मिला, यहां स्थानीय लोगों समेत विभिन्न राजनैतिक संगठनों से जुड़े नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

वहीं अंकिता भंडारी को जल्द से जल्द न्याय दिलाने व दोषियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की गई, इस दौरान एसआईटी की जांच पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए, वही स्थानीय लोगों ने आरोपियों के नारको टेस्ट व सीबीआई जांच की भी मांग की है , पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझाया व शासन स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई करने की बात कही.

( संवाद 365, भगवान सिंह )

यह भी पढ़ें :   पौड़ी- खान फर्नीचर हाउस में तिरंगे का अपमान करने का मामला आया सामने

83501

You may also like