पुलवामा आतंकी हमले से देश में उबाल, घनसाली में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

February 16, 2019 | samvaad365

14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए देश आक्रोश की ज्वाला से धधक रहा है। देश का हरेक नौजनवान, बुजुर्ग यहां तक की बच्चा भी बस अपने शहीदों के बदले की मांग कर रहा है। हर तरफ आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और देश की सरकार से बदला लेने की मांग की जा रही है। वहीं उत्तराखंड के घनसाली में भी लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया। यहां पूर्व सैनिकों द्वारा एक जनरैली निकाली गई।

जिसमें भारी संख्या में पूर्व सैनिक तो शामिल हुए ही साथ ही स्थानीय लोग भी इस रैली में शामिल हुए। लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए, लोगों का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ तो उन्होंने पाक के प्रधानमंत्री का पुतला तक फूंक डाला। वहीं हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोगों ने आतंकवादियों और आतंकियों को पनाह देने वाला मुल्क पाकिस्तान से बदला लेने की भी मांग की।

यह खबर भी पढ़ें-जब बेटी देखती रही शहीद पिता की तस्वीर

यह खबर भी पढ़ें-सैनिकों के लिए स्कूली बच्चों ने किया दीपदान

घनसाली/हर्षमणि उनियाल

32574

You may also like