पुलवामा मुठभेड़ जारी, जवानों की शहादत के बाद छूटा आतंकवादियों का पसीना, दो आतंकी हुए ढेर

February 18, 2019 | samvaad365

घाटी आज भी चीख रही है। रविवार रात से ही घाटी में गोलीबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। रात से चल रही इस मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत का बदला लेने वाले सिपाहियों ने भी दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिए है।

जहां सेना के चार जवान शहीद हुए तो वहीं जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी भी इस मुठभेड़ में सेना ने ढेर कर दिए हैं। जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले के घटनास्थल से बमुश्किल 10 किलोमीटर दूर एक मुठभेड़ में मारा गया। वहीं मुठभेड़ में मार गिराए गए दूसरे आतंकी की पहचान बिलाल अहमद नाइक उर्फ राशिद भाई के रूप में हुई है, जो कि एक कश्मीरी आतंकी है। कामरान पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इस मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए।लेफ्टिनेंट कर्नल, एक मेजर और डीआइजी रेंक के एक पुलिस अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मियों के जख्मी होने की भी सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीद जवान 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। जो जवान इस मुठभेड़ में शहीद हुए हैं उनमें मेजर वीएस ढौंडियाल, हवलदार शिवराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह शामिल हैं। वहीं, मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग की चपेट में आने से एक नागरिक भी मारा गया है।

यह खबर भी पढ़ें-ये है देवभूमि के वो चार अमर जवान जिन्होंने देश के लिए कुर्बान की जिंदगी

यह खबर भी पढ़ें-घर पहुंचा शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर, सलामी देने उमड़ा जनसैलाब

संवाद365/काजल

32642

You may also like