गौचर मेले में राफ्टिंग और हाॅट एयर बलून… एडवेंचर स्पोर्ट्स को रोजगार से जोड़ना है लक्ष्य

November 20, 2019 | samvaad365

चमोली: इन दिनों चमोली में गौचर मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसी मेले में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए राफ्टिंग और हॉट एयर बलून प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. अलकनंदा नदी में राफ्टिंग और हवाई पट्टी पर हॉट एयर बलून का आयोजन किया जा रहा है. इसमा मुख्य उद्देश्य यह है कि युवा इसमें अपनी रोजगार की संभावनाओं को तलाश पाएं.

पहाड़ से हर साल रोजगार की तलाश में कई युवा मैदानी क्षेत्रों की ओर पलायन करते हैं. लेकिन अर्जुन सगोई जो कि कर्णप्रयाग ब्लाॅक के रहने वाले हैं. वह कहते हैं कि रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं होता है. आप खुद भी स्वरोजगार उत्पन्न कर सकते हो उन्होंने भी स्पोर्ट्स एडवेंचर में अपनी किस्मत अजमाई. और रीवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण लेकर आज वह खुद कई युवाओं को रोजगार दे रहे हैं.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-उद्योगों के अनुकूल वातावरण के सृजन पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान: सीएम रावत

43624

You may also like