उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, इन 2 दिन रहें सतर्क

February 5, 2019 | samvaad365

मौसम की लुकाछिपी का मिजाज़ अभी उत्तराखंड में जारी रहने वाला है। जी हां मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को काले बादल छाए रहेंगे,तो वहीं प्रदेश में छह और सात फरवरी को बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इससे तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को देहरादून और पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहेंगे। जबकि बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को मध्यम स्तर की बारिश के साथ हवाएं चलेंगी। शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। छह और सात फरवरी को मसूरी, धनोल्टी, चकराता और दो हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। नौ को फिर से बादल छाए रहेंगे। 10 फरवरी को मौसम खुलेगा।

वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के साथ ही नैनीताल के तराई वाले इलाकों में घना कोहरना छाने की चेतावनी जारी की गई है। सोमवार को दून का तापमान न्यूनतम सात डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मंगलवार को तापमान न्यूनतम आठ और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यह खबर भी पढ़े- हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु

यह खबर भी पढ़े-देहरादून में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष नरेश बंसल के जन्मदिन के अवसर पर बांटे कंबल

देहरादून/संध्या सेमवाल

31804

You may also like