राजीव तिवारी ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव, ऑस्ट्रेलिया में जस्टिस ऑफ पीस नियुक्त

April 5, 2019 | samvaad365

ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में रहने वाले राजीव तिवारी को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने क्वींसलैंड शहर में जस्टिस ऑफ पीस के तौर पर नियुक्त किया है। यह पद उन्हें योग्यता के साथ ही स्वच्छ छवि, उत्तम चरित्र, सामाजिक योगदान के आधार पर सौंपा गया है। राजीव आस्ट्रेलिया में इस पद से गौरवान्वित होने वाले दूसरे भारतवंशी हैं। बता दें कि इस पद की मुख्य जिम्मेदारी पुलिस एवं न्याय व्यवस्था में सहयोग करना होता है। इन जिम्मेदारियों में नाबालिग बच्चों को शोषण से बचाना, पुलिस हिरासत में उनका बयान लेना, आपातकाल स्थिति में सर्च वारंट, अरेस्ट वॉरंट जारी करने का अधिकार जस्टिस ऑफ पीस में निहित होता है। इसके साथ ही किसी भी बयान या दस्तावेज को सत्यापित करना और आपात स्थिति में या मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में उसकी जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना होगा।

ऋषिकेश से अपने लगाव को बयां करते हुए राजीव तिवारी ने बताया कि आज भी उन्हें गंगा किनारे की आबोहवा आकर्षित करती है। उनका पूरा बचपन ऋषिकेश में बीता है। उन्होंने कहा कि वह हर साल अपनी जन्मभूमि पर आकर आत्मिक संतुष्टि प्राप्त करते हैं। उनके पिता स्वर्गीय श्रीरमाकर तिवारी आईडीपीएल में केमिकल इंजीनियर के पद पर तैनात थे। तो वहीं उनकी मां देहरादून स्थित प्रेमनगर में रहती हैं। राजीव की प्राथमिक शिक्षा वीरभद्र आईडीपीएल इंटर कॉलेज से पूर्ण हुई। जिसके बाद स्नातक डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से किया। उन्होंने वर्ष 2015 में आस्ट्रेलिया की नागरिकता हासिल की।

संवाद365/ पुष्पा पुण्डीर

36611

You may also like