क्वारंटीन में सोशल मीडिया की सनसनी बना उत्तराखंड का राम सिंह पंवार, वीडियो हो रही जमकर वायरल

May 22, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट के बीच प्रवासी का उत्तराखंड आने का सिलसिला जारी है. पहाड़ों के बंजर पड़े गांवों में प्रवासियों के आने बाद पहाड़ फिर से आबाद होने लगे हैं. प्रवासियों के उत्तराखंड आने पर लोगों को क्वारंटीन में रखा जा रहा है. जिसके बाद प्रवासी उत्तराखंडियों की कई वीडियो सोशल मीडिया में खासी फेमस भी हो रही हैं. इन्ही में एक हैं टिहरी गढ़वाल की पालकोट पट्टी के घौरसाड़ गांव के रहने वाले राम सिंह पंवार.. जो कि आजकल अपनी वीडियों के जरिए सोशल मीडिया में सनसनी बनाए हुए हैं. उनके उत्तराखंडी गानों पर डांस और संदेशों को लोग देखने के साथ जमकर वायरल कर रहे हैं.आपको बता दें राम सिंह दिल्ली के तिलक नगर स्तिथ एक होटल में काम करते थे. लॉकडाउन के बाद राम सिंह का होटल बंद हो गया. जिससे उनके पास खाने पीने और आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया.जिसके बाद उन्होने पैदल ही उत्तराखंड जाने का फैसला किया. उनकी पैदल उत्तराखंड यात्रा में उन्हे पांच और साथियों का साथ मिला और उन्होने पैदल ही दिल्ली से उत्तराखंड की दूरी नाप ली.

उत्तराखंड पहुंचने के बाद उनका हेल्थ चेकअप किया. चेकअप में स्वस्थ होने के बाद प्रशासन की मंजूरी से उन्हे उनके गांव पहुंचाया गया. गांव पहुंचने से पहले ही उनके गांव के प्रधान उत्तम सिंह रावत ने उनसे सम्पर्क किया और गांव के पास ही स्तिथ प्राथमिक विद्यालय लसेड़ गांव में उनकी क्वारटींन की व्यस्था कर दी. उनके गांव पहुंचने पर उन्हे 14 दिन के क्वारंटीन में रखा गया. स्कूल पहुंचने पर गांव के प्रधान ने उनके रहने, खाने और मंनोरंजन की अच्छी व्यवस्था कर रखी थी. जिसके बाद राम सिंह ने अपनी टिकटॉक वीडियों में इस बात का जिक्र किया.उन्होने लोगों को बताया कि कैसे गांव के प्रधान के द्वारा लोगों के प्रवासियों के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्थायें की गई हैं. इसके साथ ही राम सिंह पंवार क्वारंटीन समय को इंजावय करते नजर आये. उन्होने अपनी कमरे कई टिकटॉक पर वीडियों बनाई. जिसमें वो उत्तराखंडी गानों पर झूमते हुए नजर आये. उनके द्वारा बनाई गयी वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. उनकी वीडियों को देखकर लोगों ने उनके क्वारंटीन समय की मस्ती और संदेश को बहुत सराहा. संवाद 365 से खास बातचीत में राम सिंह पंवार ने कहा कि वो अपनी वीडियों के जरिए लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना चाहते थे. इसके साथ ही वो उत्तराखंड के प्रधानों को संदेश देना चाहते हैं कि वे सभी प्रवासियों की मदद करें. इसके साथ ही वो पहाड़ के लोगों से निवदेन कर रहे हैं कि वो प्रवासियों के साथ भेदभाव ना करें. मुश्किल की घड़ी में लोग प्रवासियों की मदद करें. राम सिंह ने कहा कि क्वारंटीन के समय वो स्कूल की साफ सफाई के साथ उसके आंगन में पेड़-पौधों का ख्याल रख रहे हैं. उन्होने कहा कि सभी उत्तराखंडवासियों को एकजुट होकर इस संकट से मिलकर लड़ना है.

अमित गुसांई/संवाद365

50040

You may also like