रामनगर- अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई तेज

June 25, 2022 | samvaad365

रामनगर  आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित होटल एवं रिसोर्ट की जमीनों की नाप जोख की कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दिया आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी धीराज सिंह गवरियाल द्वारा रामनगर के ग्राम ढिकुली, क्यारी, छोई,साव्लदे,ढेला आदि में बने होटल और रिसॉर्ट  की जमीनों की नाप जोख करने को लेकर एसडीम कालाढूंगी एवं एसडीएम रामनगर के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा जमीनों की नपाई करने के निर्देश जिलाधिकारी ने देते हुए इसकी रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे, आपको बता दें कि कुछ होटल एवं रिसोर्ट स्वामियों द्वारा निर्माण कार्य के दौरान सरकारी जमीनों को घेर कर उन पर भी निर्माण कार्य किया गया है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर सरकारी नहरो एवं गूलो पर भी कब्जा किया गया है। इसी को लेकर उपजिलाधिकारी कालाढूंगी रेखा कोहली के नेतृत्व में ढिकुली क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। एसडीएम ने बताया कि आज जो कार्रवाई की गई है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी तथा अग्रिम कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की जाएगी।

संवाद 365,अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- चमोली – अपनी परंपरा को संजोए हुए है सवाड गांव के ग्रामीण, हुड़कीबौल से करते हैं खेतों की गुड़ाई, निराई और रोपाई

 

77614

You may also like