रामनगर को है कोविड हॉस्पिटल की दरकार, बढ़ रहे लगातार कोरोना के मामले

April 27, 2021 | samvaad365
उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं नैनीताल जिले के रामनगर में भी करोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं एक अनुमान के अनुसार अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौतें भी हो चुकी है। और अप्रैल माह में ही 300 से ज्यादा लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है।वह इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा नेता गणेश रावत कहते हैं कि रामनगर में अब एक फूल फ़्लैश कोविड हॉस्पिटल तैयार किए जाने की जरूरत है। बता दें कि यहां सावल्दें कन्वेंशन सेंटर में बेड इत्यादि भी पड़े हैं अगर वहां ना हो सके तो कहीं अन्य ऑक्सीजन सुविधा वाले कोविड हॉस्पिटल तैयार किए जाने की बहुत जरूरत महसूस हो रही है। गणेश रावत कहते है क्योंकि महामारी के बढ़ते जाने से काशीपुर व हल्द्वानी के निजी व सरकारी हॉस्पिटल में जगह नहीं बच रही है। रामनगर में इसके लिए वेणु नेत्र संस्थान अथवा किसी अन्य होटल जिसमे 50 से डेढ़ सो बिस्तरों वाले ऑक्सीजन व वेंटिलेटर सुविधा वाले कोविड हॉस्पिटल का निर्माण आपातकालीन स्थितियों को देखते हुए युद्ध स्तर पर बनाया जाना जरूरी है।गणेश रावत ने कहा कि रामनगर कोरोना का हॉटस्पॉट है और कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसे में लोग हल्द्वानी काशीपुर के चक्कर लगा रहे हैं जहां बेड वगैरह तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। और निजी अस्पताल में इलाज कराना हर किसी के लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा मैंने भी इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर विधायक से मांग की है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात ध्यानी ने कहा कि आज स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरीके से लड़खड़ा गई है। 100 बेड़ों से ज्यादा का खाली पड़ा रामनगर का संयुक्त चिकित्सालय को ही सरकार ने अधिकरण करके कोविड केयर सेंटर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा रामनगर का वेणु अस्पताल भी खाली पड़ा है उसको भी सरकार ने कोविड सेंटर बनाना चाहिए लेकिन यह न करके सरकार की नाकामी सामने दिख रही है।उन्होंने कहा कि जो गंभीरता और तत्परता सरकार और जिला प्रशासन ने दिखानी चाहिए थी वह नहीं दिखाई दे पड़ रही है।वही रामनगर के नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कोशिक ने बताया कि फरवरी 2021 में जहां कोरोना पोसिटिव के दो मामले सामने आये. वही मार्च में 125 पॉजिटिव के मामले सामने आये थे। वहीं अप्रैल की बात करें तो अभी अप्रैल खत्म भी नही हुआ है और अभी 300 से ज्यादा मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। और लगातार पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

संवाद 365 , डेस्क

यह भी पढ़े –चमोली: मंत्रो उच्चारण एवं विधि-विधान के साथ खुले प्रसिद्ध वांण लाटू धाम के कपाट

 

 

60912

You may also like