रामनगर: विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

June 27, 2022 | samvaad365

रामनगर में शनिवार की देर रात एक महिला ने विषैले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली मामले में मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज ना देने के आरोप में अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र की सना परवीन उम्र 23 वर्ष का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व ग्राम उदयपुरी चोपड़ा पीरु मदारा निवासी इंतखाब आलम के साथ हुआ था। सना परवीन के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे आए थे प्रताड़ित करने के साथ ही उसके साथ मारपीट करते थे तथा कई बार उसे घर से भी निकाल दिया था परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में गाड़ी और पैसे की मांग करते थे ।

मामले में मृतका की मां शमा परवीन का आरोप लगाते हुए कहा कि मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी पुत्री को जहर देकर उसकी हत्या कर दी है बताया जाता है कि सना परवीन द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन करने के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए थे जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई रविवार को तहसीलदार बीसी पंत की मौजूदगी में मृतका के शव का पंचायत नामा बनने के बाद पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई तथा शव परिजनों को सौंप दिया मामले में तहसीलदार बीसी पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और महिला की मौत विषैले पदार्थ का सेवन करने से हुई है उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ‌।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- 2 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद करी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

77683

You may also like