वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के सपने को किया साकार: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

November 10, 2020 | samvaad365

पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दूधातोली में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनहोंने ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी एक महान देशभक्त के साथ दूरदृष्टा भी थे. मुख्यमंत्री ने आगे कहा की वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने पहाड़ की पीड़ा को समझा था। वे दूरस्थ क्षेत्रों के विकास की बात उठाते रहे और दृढ़ निश्चय के धनी थेवे हम सभी को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा की राज्य  निर्माण आंदोलन के शुरूआती दौर से ही गैरसैण को राजधानी बनाने की संकल्पना हर आंदोलनकारी के मन में रही। गैरसैंण भराड़ीसैंण विधानसभा भवन का नाम भी चंद्र सिंह गढ़वाली जी के नाम पर ही है. उनहोंने कहा की हमने प्रदेशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कहा की हम अगले 10 वर्षों में 25 हजार करोड़ रूपए से गैरसैंण परिक्षेत्र में प्रदेश की राजधानी के अनुरूप अवस्थापना सुविधाओं का विकास करेंगे । बता दें की गैरसैंण राजधानी परिक्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी साथ ही विकास के लिए सरकार ने अल्पकालीन और दीर्घकालिक विकास योजनाएं  तैयार की गई हैं. गैरसैंण में सरकार सचिवालय  के साथ-साथ बड़ी पेयजल योजनाओं पर भी काम कर रही है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-डोबरा चांठी पुल: ऐसा नजार जो खींच रहा है पर्यटकों को

55871

You may also like