टिहरी जनपद के शहीद नगेंद्र दत्त सकलानी कॉलेज में किया गया कैलेंडर का विमोचन

January 1, 2019 | samvaad365

टिहरी जनपद में विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों को लेकर शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गाँव में शिक्षाधिकारी के नेतृत्व में कैलेंडर का विमोचन किया गया। जिसमें विद्यालय की साल भर में होने वाली गतिविधियों का विवरण दर्शाया गया है। इस विमोचन कार्यक्रम में टिहरी जनपद के मुख्य शिक्षाधिकारी गौड़ ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ आगे बढ़ने के अनेक गुर भी सीखाए जाने चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जीवन में आगे बढ़ने हेतु लक्ष्य के प्रति लगन से कार्य करना जरूरी होता है इसीलिए जब तक अपनी कमी को छिपायेंगे तब तक प्रगति नहीं कर पायेगें। इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर सभी शिक्षकों के कार्य की सराहना भी की।

इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी सेमवाल,ब्लॉक मंत्री मदन मोहन सेमवाल, सत्यों पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन कुमार, अशोक राज उनियाल ,कमलेश सकलानी, उत्तम सिंह नकोटी ,गंभीर सिंह नेगी, केंद्र सिंह कंडारी ,भरत सिंह नेगी ,पंचम दास, ऋषि राम सेमवाल ,नवेन्द्र नकोटी,उपेंद्र बहुगुणा के साथ-साथ अनेक शिक्षक व अभिभावकों ने भाग लिया। में शिक्षाधिकारी के नेतृत्व में किया कैलेंड़र का विमोचन किया.

टिहरी जनपद में जौनपुर विकास खण्ड के शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कालेज पुजार गाँव सकलाना में अध्यापक कर्मचारी व विद्यार्थी वेलफेयर समूह  द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी डी० सी० गौड के नेतृत्व में कैलेंडर का विमोचन किया गया। जिसमें विद्यालय के वर्ष भर में होने वाली गतिविधियों का विवरण दर्शाया गया है। इस विमोचन कार्यक्रम में टिहरी जनपद के मुख्य शिक्षाधिकारी गौड़ ने बताया कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ आगे बढ़ने के अनेक गुर सिखाये। व कहा कि जीवन में आगे बढ़ने हेतु लक्ष्य के प्रति लगन से कार्य करना होगा। व कहा कमी को छिपायेगे तब तक प्रगति नहीं कर पायेगें व आज के इस कार्यक्रम सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस प्रकार के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया इससे अन्य विद्यालयों को भी सीख लेनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-आज भी सड़क की आस लगाए बैठा है चमोली का ये सैनिक बाहुल्य गांव

यह खबर भी पढ़ें-नैनीताल की खुर्पाताल झील में मुंबई के छात्र की डूबकर मौत

धनौल्टी/मुकेश रावत

28982

You may also like