अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

January 28, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारोह में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान निदेशक एम्स ने संस्थान के चिकित्सकों व कार्मिकों से मरीजों व उनके तीमारदारों से कुशल व्यवहार करने का आह्वान किया।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की पहचान चिकित्सा के साथ साथ अनुसंधान व पेटेंट के क्षेत्र में भी होनी चाहिए। लिहाजा उक्त कार्यों को आगे बढ़ाना सभी की सामुहिक जिम्मेदारी है। एम्स निदेशक ने बताया कि संस्थान द्वारा धन्वंतरि अभियान के तहत न सिर्फ ऋषिकेश व इसके आसपास वरन पीपलकोटी, नारायणकोटी,मनेरीभाली आदि सुदूरवर्ती इलाकों में भी मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि संस्थान द्वारा टेली मेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित इलाकों तक मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने शहीद प्रदीप रावत के माता पिता के साथ ही संस्थान के एमएस डा.ब्रह्मप्रकाश, प्रोफेसर मनोज गुप्ता, उप निदेशक अंशुमन गुप्ता,डीन प्रो.सुरेखा किशोर, प्रो.लतिका मोहन,एसई शशिभाल पांडेय,डा.अनुपमा बहादुर,सिक्योरिटी ऑफिसर प्यार सिंह राणा, सुभाष चौहान व विक्रम सिंह की विशिष्ठ सेवाओं के लिए प्रसंशा की व उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एम्स निदेशक ने शहीद प्रदीप की बहन को संस्थान में सेवा का अवसर प्रदान करने की घोषणा भी की। डा.मनु मल्होत्रा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग, एमबीबीएस के छात्रों के अलावा स्थानीय बच्चों व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व कराटे का प्रदर्शन किया गया। मौके पर प्रोफेसर बीना रवि,कार्यक्रम संयोजक डा.मोनिका, डा.रश्मि आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-मौसम की मारः औली में शीतकालीन खेलों को लेकर बनी संशय की स्थिति, कही फिर न लटक जाए विंटर गेम

यह खबर भी पढ़ें- बागेश्वर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दौरा, विकास कार्यों का किया लोकार्पण

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

31040

You may also like