दो जून की रोटी कमाने वाले रिक्शा चालकों का हरिद्वार में जोरदार प्रदर्शन

September 9, 2021 | samvaad365

धर्मनगरी हरिद्वार में आज सैकड़ों की तादात में रिक्सा चालको ने अपनी रिक्शा सड़क पर खड़ी कर विरोध जताया साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया जिसमे रिक्शा चालकों का कहना है, कि रेलवे स्टेशन से हरकी पैड़ी पर सवारी ले जाना उनके लिए एक मात्र विकल्प है और इसी के भरोसे उनकी रोजी रोटी चलती है जिस पर कुछ लोगो द्वारा उनके काम पर कुठाराघात किया जा रहा है ।

वही रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष का कहना है कि साइकिल रिक्सा नगर निगम के द्वारा पास किया जाता है और जो किराया नगर निगम की तरफ से तय किया जाता है वही किराया लिया जाता है हरिद्वार में पिछले कई दशको से साइकिल रिक्शा चलती आ रही है नगर निगम के बाइलॉज में लिखा हुआ है कि साइकिल रिक्शा हरकी पैड़ी तक जा सकता है हम प्रशासन का पूरा सहयोग करते है लेकिन ई रिक्शा ओर ऑटो रिक्शा जीरो जॉन में घूम रहे हैं लेकिन साइकिल रिक्शा चालकों को पोस्टऑफिस से अंदर नही जाने दिया जाता है इन गरीब लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है,हमारी मांग यही है कि 20 रिक्शा का पास नगर निगम हमे दें और अगर हमारी मांग नहीं मानी तो 15 तारीख को भल्ला कॉलेज मैदान में सभी साइकिल रिक्शा चालक एकजुट होकर नगर निगम का घेराव करेंगे और नगर निगम एमएनए को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं पुलिस प्रशासन के द्वारा आश्वासन के बाद फिलहाल धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-यंग उत्तराखण्ड की पहल, सुर-सरताज नरेंद्र सिंह नेगी को मिले पदमश्री सम्मान

66019

You may also like