22 से 31 मार्च तक बंद रहेगा ऋषिकश-देवप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे

March 19, 2020 | samvaad365

टिहरी: ऑल वेदर परियोजना के तहत ऋषिकश-देवप्रयाग-बदरीनाथ राजमार्ग पर निर्माण कार्यों में गति लाने के लिए बीआरओ और एनएच ऐजेंसियों के अनुरोध पर टिहरी जिला प्रशासन ने 22 से 31 मार्च तक इस हाईवे पर प्रथम शटडाउन के तहत वाहनों के यातायात के रूट डायवर्ट करने का फैसला लिया है. इस अविध में कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच दिन-रात पहाड़ी कटान कार्य किया जाना है. यात्रा सीजन से पूर्व निर्माण एजेंसियां इस हार्ड रॉक वाले हिस्से का निर्माण पूरा करना चाहती है.  22 से 31 मार्च तक एनएच-58 पर हल्के वाहनों की आवाजाही देवप्रयाग-खाड़ी-ऋषिकेश और भारी वाहन मलेथा-पीपलड़ाली-कोटी कालोनी-चंबा-ऋषिकेश हाईवे से कराने के निर्देश जारी किए हैं. रुट डायवर्जन वाले स्थानों पर संबंधित निर्माण कंपनी के कार्मिकों के साथ ही पुलिस भी तैनात रहेगी.

यह खबर भी पढ़ें-केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने की उच्च स्तरीय बैठक

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: कोरोना वायरस पर कैबिनेट बैठक का अहम फैसला… पढ़ें पूरी खबर

संवाद365/बलवंत रावत

47888

You may also like