थराली के इस गांव में आजादी के 7 दशकों बाद पहुंची सड़क

November 6, 2020 | samvaad365

थराली के देवाल विकासखण्ड के सबसे करीब लेकिन सड़क से दूर एक ऐसा गांव भी है। जहां आजादी के 73 साल बाद सड़क पहुंची है। सड़क मार्ग से जुड़ने पर ग्रामीणों के चेहरों पर उत्साह साफ तौर पर देखा जा सकता है। चमोली में देवसारी सरकोट मोटरमार्ग के लिए सड़क कटिंग का काम शुरू हो चुका है। इस सड़क के लिए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने काफी लंबे समय तक संघर्ष किया। यहां के ग्रामीणों ने थराली विधानसभा के उपचुनाव का बहिष्कार भी किया था।

ग्रामीणों द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानूपूर्व प्रमुख और अधिवक्ता डीडी कुनियालसहित मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया गया. ग्रामीणों ने देवसारी सरकोट मोटरमार्ग की आवाज बुलंद करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के साथ ही वन विभाग और पीएमजीएसवाई का भी आभार व्यक्त किया.

यहां के स्थानीय बताते हैं कि सड़क मार्ग से वंचित रहने का खामियाजा यहाँ के ग्रामीणों को भुगतना पड़ाबीमार होने की स्थिति हो या किसी प्रसूता को अस्पताल ले जाने की नौबत ग्रामीण डंडी कंडी के सहारे मरीजों को अस्पताल तक ले जाते थे. ऐसे में कई बार ऐसी परिस्थितिया भी सामने आई है जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता था. लेकिन अब सड़क काम शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी भी है और संतोष भी।

(संवाद 365/गिरीश चंदोला)

यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री निशंक ने किया PRSI चैप्टर देहरादून की पुस्तक का विमोचन

55700

You may also like