प्रतापनगर के लिए देहरादून से रोडवेज सेवा शुरू, ग्रामीणो ने सीएम धामी ओर पीआरओ पंवार को कहा धन्यवाद

October 28, 2021 | samvaad365

टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर के लिए फिर से रोडवेज की बस सेवा शुरू हो गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बस सेवा शुरू हुई है। यह बस सेवा देहरादून से सुबह 5 बजे चलेगी और दोपहर 12:30 पर प्रतापनगर पहुंचेगी ओर 1 बजे दोपहर प्रतापनगर से वापस लौटेगई जो शाम 6 बजे देहरादून पहुंचेगी । बता दे की टिहरी बांध से प्रभावित प्रतापनगर के लिए रोडवेज ने डोबरा-चांटी पुल के शुभारंभ के दिन बस सेवा शुरू की थी, लेकिन कुछ महीने बाद ही बस सेवा बंद हो गई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ भजराम पंवार ने बस सेवा शुरू करने के लिए सीएम से अनुरोध किया। उनका कहना था कि प्रतापनगर ब्लॉक के साथ ही तहसील मुख्यालय भी है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। वहीं आज देहरादून से प्रतापनगर तक रोडवेज बस शुरू होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ओर उनके पीआरओ भजराम पंवार का धन्यवाद आभार प्रकट किया । ग्रामीणों ने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र में रोड़वेज बस चलने से लोगों को सहूलियत मिलेगी । बता दे की यह बस देहरादून ऋषिकेश चंबा डोबरा चांठी पुल लमगांव होते हुए प्रताप नगर तक आवागमन करेगी ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें – देहरादून : प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिक छात्र ने की नाबालिक छात्रा की गला रेंतकर हत्या, कोर्ट में पहुंच खुद को किया सरेंडर

68419

You may also like