कोरोना संकट से उभरने और विश्व शांति के लिए खास पट्टी के पूनाणु महादेव में किया गया रूद्राभिषेक और पूजापाठ

May 14, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट के चलते आज पूरी दुनिया लॉकडाउन से गुजर रही है. लोग घरों में रहकर कोरोना से लड़ रहे हैं. पूरा विश्व आज इस वायरस से रोकथाम की कोशिशों में लगा हुआ है. इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल की खास पट्टी में स्तिथ पुनाणू महादेव में विश्व शांति और कोरोना संकट से उभरने के लिए यज्ञ और पूजापाठ का आयोजन किया गया. जिसमें पूनाणु महादेव के मुख्य पुजारी के साथ पंडितों का विशेष दल ने लघु रूद्र अभिषेक और पूजा पाठ किया. यह यज्ञ लगातार पांच दिनों तक चलेगा जिसमें कई पंडितों द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी.इस महायज्ञ में मंदिर के पुजारियों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी रखा गया. सोशल डिस्टेंस के तहत ही मंदिर में पूजापाठ और अनुष्ठान किए जा रहे हैं.खास पट्टी स्तिथ पुनाणू महादेव को चन्द्रेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है. टिहरी गढ़वाल और  खास पट्टी में इस मंदिर की बहुत अधिक मान्यता है. दूर दूर से भक्तगण आपकी मनोकामना लेकर भगवान भोले शंकर के दर पर आते हैं. पुनाणू महादेव भी अपने भक्तों को खाली हाथ नहीं जाने देते वो हर भक्त की मनोकामना पूर्ण भी करते हैं.

कोरोना संकट की इस घड़ी में भी लोग भगवान भोले शंकर से विश्व शांति और इस महामारी पर विजय की कामना कर रहे हैं. पूनाणु महादेव में आयोजित इस पाठ में डॉक्टरों नर्सो, सफाई कर्मचारियों और कोरोना योद्धाओ के स्वस्थ और सकुशल जीवन की कामना की गई. संवाद 365 से खास बातचीत में मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि कोरोना संकट में लोगों के बीच अविश्वास, अशांति और नकारात्मक भावनायें पैदा हो रही हैं.  जिसके लिए पूनाणु महादेव में कोरोना संकट से उभरने और विश्व शांति के लिए लघु रूद्र अभिषेक का आयोजन किया गया. इसके साथ पूजा में शामिल पंडित दुर्गेश डंगवाल ने कहा कि यह पूजा पाठ भगवान भोले शंकर से डॉक्टरों नर्सो, सफाई कर्मचारियों और कोरोना योद्धाओ अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए रखा गया है. साथ ही पूरे विश्व की स्वस्थ होने की कामना हम भगवान भोले शंकर से करते हैं. इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो प्रवासी इस संकट के दौैर में घर लौट रहे हैं हम उनके भी स्वस्थ होने की कामना भगवान भोले शंकर से करते हैं.

अमित गुसांई/संवाद365

49731

You may also like