उत्तराखंड का एक ऐसा मंदिर रुद्रनाथ जहाँ केवल भगवान शिव जी के मुख की पूजा होती हैं, समुद्रतल से करीब 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है मंदिर

July 11, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड का एक ऐसा मंदिर रुद्रनाथ जहाँ केवल भगवान शिव जी के मुख की पूजा होती हैं।
चमोली के सगर गांव के कठिन दुर्गम रास्तों से 8 घण्टे के पैदल यात्रा व 23 km चढ़ाई चढ़कर पहुँचते हैं रुद्रनाथ।जानिए क्या है यहां का रहस्य! कैसे रास्तों से होकर गुजरते हैं भक्त।

भारत को दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा। हर राज्य के छोटे- छोटे क्षेत्रों में थोड़ी-थोड़ी दूर पर या फिर यूँ कहें कि हर 5 आदमी पर एक मंदिर स्थापित हैं ही। खैर ये तो रही व्यंग्य की बात, जो मूलतः कहीं न कहीं भारत की धार्मिक विश्वास से जुड़ी सच्चाई से वाकिफ कराती है। हर मंदिरों को किसी न किसी कहानी व आश्चर्य से भी खूब अच्छी तरह जोड़ा गया है।

इन्हीं धार्मिक स्थलों व असामान्य मंदिरों में से एक है, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थापित रुद्रनाथ का मंदिर। रुद्रनाथ मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित धार्मिक स्थल है, जो पंचकेदारों में से एक केदार कहलाता है। समुद्रतल से 3600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ मंदिर भव्य प्राकृतिक छटा से परिपूर्ण है। इस मंदिर की सबसे दिलचस्प बात यह है कि, इस मंदिर में भगवान शिव जी के एकानन, यानि कि मुख की पूजा होती है। इनके अन्य, बाकि बचे सम्पूर्ण शरीर की पूजा भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में की जाती हैं।

आपने भारत के कई ऐसे मंदिरों के दर्शन किये होंगे, जो भगवान शिव जी को समर्पित हैं, और वहां उनके लिंग की पूजा की जाती है। पर केवल उनके मुख की पूजा, शायद ही कहीं की जाती है और मंदिर से जुड़ा यही अद्वितीय तथ्य इस मंदिर को सबसे अलग और रोचक बनाता है। यहाँ पूजे जाने वाले शिव जी के मुख को ‘नीलकंठ महादेव’ कहते हैं।

रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा गोपेस्वर से शुरू होती है। उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में एक गोपेश्वर, ऐतिहासिक मंदिर गोपीनाथ मंदिर के लिए लोकप्रिय है। इस मंदिर का ऐतिहासिक लौह त्रिशूल भी आकर्षण का केंद्र है। रुद्रनाथ की यात्रा के दौरान भक्तगण व यात्री इस गोपीनाथ मंदिर व लौह त्रिशूल के दर्शन करना नहीं भूलते।गोपेश्वर से फिर सगर गाँव तक की यात्रा की जाती है, जो रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा का बस द्वारा अंतिम पड़ाव है। इसके बाद शुरू होती है इस मंदिर तक के लिए अकल्पनीय चढ़ाई। सगर से लगभग 4 किलोमीटर की चढ़ाई के बाद प्रारम्भ होती है, उत्तराखंड के सुन्दर बुग्यालों की यात्रा, जो पुंग बुग्याल से प्रारम्भ होती है।

बुग्यालों व चढ़ाइयों को पार करके पहुँचते हैं ।पित्रधार नामक स्थान जहाँ शिव, पार्वती और नारायण मंदिर हैं। यहां पर यात्री अपने पितरों के नाम के पत्थर रखते हैं। रुद्रनाथ की चढ़ाई पित्रधार में खत्म हो जाती है ।और यहां से हल्की उतराई शुरू हो जाती है। रास्ते में तरह-तरह के फूलों की खुशबू यात्री को मदहोश करती रहती है जो फूलों की घाटी सा आभास देती है।

पित्रधार होते हुए लगभग 10-11 किलोमीटर बाद पहुंचते हैं आप अपने गन्तव्य, पंचकेदारों में तीसरे केदार, रुद्रनाथ मंदिर में। यहां विशाल प्राकृतिक गुफा में बने मंदिर में शिव की दुर्लभ पाषाण मूर्ति है, जहाँ शिवजी गर्दन टेढ़े किये हुए विराजमान हैं। माना जाता है कि, शिवजी की यह दुर्लभ मूर्ति स्वयंभू है, यानी अपने आप प्रकट हुई है और अब तक इसकी गहराई का पता नहीं लग पाया है।

मंदिर के पास वैतरणी कुंड में शक्ति के रूप में पूजी जाने वाली शेषशायी विष्णु जी की मूर्ति भी है। मंदिर के एक ओर पांच पांडव, कुंती, द्रौपदी के साथ ही छोटे-छोटे मंदिर मौजूद हैं। मंदिर में प्रवेश करने से पहले नारद कुंड है, जिसमें यात्री स्नान करके अपनी थकान मिटाते हैं और उसी के बाद मंदिर के दर्शन करने पहुँचते हैं।

रुद्रनाथ का समूचा परिवेश इतना अलौकिक है कि, यहां के सौन्दर्य को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। इसके चारों ओर शायद ही ऐसी कोई जगह हो जहां हरियाली न हो, फूल न खिले हों। रास्ते में हिमालयी मोर, मोनाल से लेकर थार, थुनार व मृग जैसे जंगली जानवरों के दर्शन तो होते ही हैं, बिना पूंछ वाले शाकाहारी चूहे भी आपको रास्ते में फुदकते मिल जाएंगे। भोज पत्र के वृक्षों के अलावा, ब्रह्मकमल भी यहां की घाटियों में बहुतायत में मिलते हैं।

रुद्रनाथ के कपाट, परंपरा के अनुसार खुलते-बंद होते हैं। ठण्ड के मौसम में सिर्फ 6 माह के लिए रुद्रनाथ(नीलकंठ महादेव) की गद्दी गोपेश्वर, यहाँ की यात्रा के पहले पड़ाव, के गोपीनाथ मंदिर में लाई जाती है, जहां पर ठण्ड के मौसम के दौरान नीलकंठ महादेव जी की पूजा होती है।

हालांकि यहां के दुकानदार व मन्दिर समिति यात्रियों की हर संभव मदद की कोशिश करती हैं।
लेकिन केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारी यो के द्वारा चमोली से बाहर के यात्रियों से जबरन रसीद काटकर पैसा वसूला जाता हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई हैं परंतु वन विभाग के द्वारा किसी की शिकायत सुनी नही जाती हैं।

वही दूसरी ओर 23 km पैदल जाते जगह जगह पर रास्ते बदहाल है और एक स्थान पर पुल टूटने की संभावना बनी हुई हैं कभी भी हादसा हो सकता हैं। परन्तु वन विभाग के द्वारा उसकी मरम्मती करण न करना यात्रियों के लिये दुर्घटना का सबब बना हुआ है। यात्रियो ने कहा वन विभाग शुल्क तो काटता हैं पर आख़िर यात्रा मार्ग पर कोई सुविधाए वन विभाग की ओर से देखने को नही मिला जो कि
चिंतनीय है सरकार को इस पर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए।

संवाद 365, संदीप बर्त्वाल

यह भी पढ़ें- देवप्रयाग: तोता घाटी मंदिर के पास सेल्फी लेते हुए खाई में गिरा युवक, युवक की हुई मौत

78289

You may also like