रुद्रप्रयाग: 97 गांव हैं सड़क मार्ग से वंचित… 82 सड़कों को मिली मंजूरी

January 10, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रूद्रप्रयाग जनपद में आज भी 97 ऐसे गाँव हैं जो सड़क मार्ग से वंचित हैं, हालांकि इन 97 गाँवों में से 82 सड़कों स्वीकृति मिली चुकी है. दरअसल जनपद के 653 राजस्व गाँवों के सापेक्ष 556 गाँव सड़क मार्ग से जुड़ चुके हैं. शेष गाँवों के लिए विभिन्न प्रपोजल शासन को भेजा गया है, लेकिन वन विभाग द्वारा अनुमति न दिए जाने से ये गाँव लम्बे समय से सड़क की बांट जोह रहे हैं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता  इन्द्रजीत बोस ने कहा कि अब 15 गाँव ऐसे हैं जहाँ अभी तक सड़क की स्वीकृति नहीं मिल पाई है.

यह खबर भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंद और धारा 144 पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: नगर निगम में कार्यकारिणी कमेटी का गठन

संवाद365/कुलदीप राणा

45368

You may also like