रुद्रप्रयाग: बधाणी ताल में लगता है बैसाखी का शानदार मेला

April 14, 2019 | samvaad365

जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खंड जखोली का सुदूरवर्ती गांव बधाणीताल एक पर्यटक ही नहीं धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है। रुद्रप्रयाग से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बधाणीताल। यहां पर एक बहुत सुन्दर ताल है जो कि भगवान विष्णु के सरोवर के रूप में प्रसिद्ध है।

इस ताल में प्राचीन काल से पंचमी, मकर संक्रांति, पूर्णिमा अमावस्या सहित विशेष पर्वों में स्नान से पुण्य मिलता है। इन विषेश पर्वों पर दूर- दूर से श्रद्धालु एवं पर्यटक यहाँ बड़ी संख्या में आते है। बैसाखी के पावन पर्व पर हर साल 14 अप्रैल को पर्यटन एवं बैसाखी मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें संस्कृति विभाग की टीम के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ साथ स्थानीय देव डोलियों का नृत्य होता है साथ ही स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रकृति के सुरम्य स्थल नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर मध्य हिमालय की गोद में स्थित भगवान विष्णु नारायण के पवित्र सरोवर बधाणीताल में दो दिवसीय पर्यटक एवं बैसाखी  मेला बड़े-धूम धाम से सम्पन्न हो गया है।

मेले में नंदा देवी का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा तो वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। आपको बताते चले कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जखोली ब्लाॅक के दूरस्थ क्षेत्र बधाणीताल दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।

बधाणीताल व गैठाणा में रंगबिरंगी मछलियों एवं विष्णु सरोवर बधाणीताल में आरती के दृश्य के साथ ही मां नंदा डोली नृत्य कर भक्तों को आर्शीवाद दिया। इसके अलावा सांस्कृतिक विभाग उत्तराखण्ड के तत्वावधान में शैलजा सांस्कृतिक समिति पौड़ी की रंगारंग प्रस्तुति एवं त्रियुगीनारायण सांस्कृतिक कलामंच बधाणीताल चन्द्र सिंह पंवार और कु0 सुमन पंवार की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा स्थानीय स्कूली बच्चों ने भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

भगवान के कीर्तन भजनों से भी पूरा क्षेत्र आस्था और भक्तिमय बना रहा है। मेला संयोजन जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार ने कहा कि यह मेला इस क्षेत्र के 16 गाँवों से जुड़ा है और इन गांवों का आस्था का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति सभ्यता और रिति रिवाजों को जीवित रखने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। बधाणीताल मेला हर साल सफलता के नये आयाम स्थापित कर रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भरत चौधरी, विधायक रुद्रप्रयाग कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में लक्ष्मी राणा जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग मौजूद रहीं। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रुप में ब्लॉक प्रमुख राजकुमारी रावत, बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बाचस्पति सेमवाल, सुंदर सिंह रावत, प्रदीप थपलियाल, अर्जुन गहरवार मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में मेलाधिकारी देवमूर्ति यादव, मेला संयोजक राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, बिजेंद्र मेंग्वाल, कुंलेंद्र राणा, महावीर सिंह पंवार, केदार सिंह मेंग्वाल आदि लोग मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-AJ फोटोग्राफी द्वारा दून में हुआ ‘मिस्टर एंड मिस देहरा सीजन- 4’ का आगाज़

यह खबर भी पढ़ें-बैसाखी पर्व पर एम्स ऋषिकेश में किया गया लंगर का आयोजन

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

36806

You may also like