रूद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि नगर पंचायत कूड़े से कर रहा है आमदनी, अन्य नगर पंचायत और पालिकाओं के लिए बनी प्रेरणा

January 7, 2021 | samvaad365

कूड़े से आमदनी कर रही है नगर पंचायत अगस्त्यमुनी

स्वच्छता में भी नंबर 1 है नगर पंचायत अगस्त्यमुनी

नगर पंचायत में है कूड़ा प्रबंधन की ठोस नीति

देश भर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गाँव हो या फिर शहर हर जगहों पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैलेकिन शहरों में सबसे बड़ी समस्या कूड़े के निस्तारण को लेकर आती रही हैं. लेकिन रूद्रप्रयाग जिले में अगस्त्यमुनि नगर पंचायत कूड़ा निस्तारण के बेहतर प्रबन्धन से लाखों रूपयें की आय अर्जित कर रहा है.

पंचायत द्वारा पर्यावरण मित्रों के सहयोग से शहर भर के कूड़े को डोर-टू-डोर एकत्रित कर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में लाया जाता हैजहाँ  कूड़े की छटनी कर अजैविक कूड़े को रिसाइकिलिंग के लिए बेचा जा रहा है. नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2019-20 में 44 टन कूड़े को बिक्री कर करीब 2 लाख 20 हजार की आय प्राप्त की है. वहीं 5.685 किग्रा प्लास्टिक को ईधन के रूप में इस्तेमाल के लिए राजस्थान सीमेंट फैक्ट्री में भेजा गया है.

वर्ष 2020-21 में दिसम्बर तक 47 टन कूड़े से 2 लाख 62 हजार रूपये आमदनी कर चुका है। जबकि अभी भी 6 टन कूड़ा बिक्री के लिए खड़ा है.

आपको बताते चले कि साफ सफाई स्वच्छता के लिए नगर पंचायत अगस्त्यमुनि को भारत सरकार की अखिल भारतीय स्वच्छता प्रतियोगिता में वर्ष 2019 में राष्ट्रपति से स्वच्छ सिटी अवार्ड बेस्ट सिटी इन साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पुरस्कार मिल चुका है. जबकि राज्य सरकार के द्वारा अटल निर्मल नगर पुरस्कार वर्ष 2018-19 में मिल चुका है। साथ ही 10 लाख नकद के साथ 50 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है.

कूड़ा प्रबन्धन और उसके निस्तारण की बेहतर कार्य योजना से न केवल अगस्त्यमुनि नगर पंचायत स्वच्छता में पहले पायदान पर है बल्कि बेकार कूड़े से लाखों रूपये की आमदनी भी प्राप्त कर रही है। जरूरत है अन्य नगर पंचायत और पालिकाओं को इनसे सीख लेने की.

(संवाद365/कुलदीप राणा आजाद)

यह भी पढ़ें-कोरोना को मात देकर प्रदेश लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र, तीर्थ पुरोहितों का लिया आशीर्वाद, कहा नई ऊर्ज के साथ फिर जनसेवा के लिए हूं उपस्थित

57317

You may also like