रूद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल को फिर मिलेगा नेशनल अवाॅर्ड

January 28, 2020 | samvaad365

रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में रूद्रप्रयाग जिले को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हो रहा है. रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल अपनी बेहतर कार्यशैली से अक्सर सुर्खिंयों में रहते हैं. इसी कड़ी में इस बार डिस्ट्रिक्ट एडहाॅक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूसिंग ड्रोन टेक्नोलाॅजी के लिए रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के साथ उनकी टीम का चयन हुआ है. जिन्हें 7-8 फरवरी को मुम्बई में सम्मानित किया जायेगा, यह खबर सुनते ही पूरा जिला गौरवानित है.

आपको बताते चले कि राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल ई-गवर्नेंस अवाॅर्ड के लिए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के नेतृत्व में संचालित प्रोजेक्ट डिस्ट्रिक्ट एडहाॅक वायरलेस सर्विलांस सिस्टम यूसिंग ड्रोन टेक्नालाॅजी को राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड अवाॅर्ड से नवाजा जा रहा है. यह अर्वार्ड डायरेक्टरेट आॅफ एडमिनिस्ट्रेटिव रिफाॅम व जन शिकायत भारत सरकार द्वारा जिलाधिकारी को जनपद रूद्रप्रयाग में ई गवर्नेंस के क्षेत्र में शिक्षा, केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य की माॅनिटिरिंग व नवाचार के लिये दिया जा रहा है.

(संवाद 365/कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें-पलायन रोकने की अब तक की कारगर पहल, त्रिवेंद्र सरकार के इस कदम से रुकेगा पलायन

46064

You may also like