रुद्रप्रयाग: मजबूत इच्छा शक्ति से कर दिया कमाल, सब्जी उत्पादन से नरेंद्र कफोला कर रहे स्वरोजगार

July 25, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: रोजगार की तलाश में महानगरों के धक्के खाना तो पहाड़ के युवाओं की नियति बन गई है, लेकिन अगर मन में कुछ कर गुजरने का जूनून हो तो पहाड़ों में ही अनेकों रोजगार की सम्भावनाएं मौजूद हैं। इन्हीं सम्भावनाओं को हकीकत में बदला है रूद्रप्रयाग के नगरासू निवासी नरेन्द्र सिंह कफोला ने। नरेन्द्र सिंह कफोला भी वर्ष 2003 में रोजगार के लिए दिल्ली चले गए थे। करीब 15 वर्षों तक यहाँ अनेकों कम्पनियों में कार्य करने के बावजूद परिवार के लालन पालन के लिये पर्याप्त आमदनी नहीं हुई तो 2018 में गाँव लौट आए। छोटे भाई महेन्द्र सिंह कफोला के साथ सब्जी उत्पादन का मन बनाया और बंजर पड़ी 5 नाली जमीन को उत्पादन योग्य बनाकर सब्जी बो दी और  2019 में पहले ही वर्ष करीब पचास हजार रूपये की आमदनी हो गई।

पहले वर्ष सब्जी में अच्छा मुनाफा हुआ तो इसे और विस्तार दिया और इस वर्ष करीब 35 नाली पर  सब्जी के साथ साथ मसाला और फलों का भी उत्पादन आरम्भ कर दिया। लाॅकडाउन में जहाँ पूरे देश के हरेक क्षेत्र में आर्थिकी का लोगों को बड़ा घाटा उठाना पड़ा तो वहीं नरेन्द्र और महेन्द्र सिंह कफोला ने सब्जी बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमाया, नरेन्द्र सिंह के सब्जी उत्पादन के इस कारोबार में आज परिवार के चार सदस्यों को रोजगार मिला हुआ हैं। इस वर्ष अब तक उन्होंने पचास हजार से अधिक की आमदनी कर चुके हैं जबकि दो लाख रूपये की सब्जियों बेचने के लिए तैयार खड़ी हैं।

रिवर्स पलायन कर सब्जी उत्पादन में उद्यान विभाग की भी भरपूर मदद मिलती हैं। जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा घेरबाड़ व सिंचाई के लिए पानी के टैंक भी का निर्माण भी यहां करवाया हैं। विभागीय सहायता और दोनों भाईयों की मेहनत आज बंजर पड़ी जमीन पर सोना उगा रही हैं।

कोराना वायरस के चलते आज पहाड़ के प्रवासी बड़ी संख्या में गांव लौट आए हैं जिनके सामने रोजगार की सबसे बड़ी समस्या खड़ी हैं, लेकिन अगर प्रवासी युवा नरेन्द्र और महेन्द्र सिंह जैसी मजबूत और दृढ़ इच्छा शक्ति से यहाँ कार्य करते हैं तो पहाड़ में रोजगार की कोई कमी नहीं हैं। बस जरूरत है तो लग्न, मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने की।

यह खबर भी पढ़ें-नागपंचमी का है विशेष महत्व, हरिद्वार में मौजूद है 400 साल पुराना मंदिर

संवाद365/कुलदीप राणा

52298

You may also like