रुद्रप्रयाग: पहाड़ में भारी बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसल बर्बाद

May 1, 2019 | samvaad365

प्रदेश में मौसम बदलने के साथ-साथ कुदरत का कहर किसानों को झेलना पड़ रहा है। पहाड़ों में इन दिनों हो रही दोपहर बाद भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की गेहूँ, जौ, मटर के साथ ही साग-सब्जी बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गए हैं। खासतौर पर ऊँचाई वाले इलाकों में अत्याधिक ओलावृष्ठि ने किसानों की पकी फसल को चौपट कर दिया है। केदारघाटी, कालीमठ घाटी, जखोली, बचणस्यूं, तल्लानागपुर क्षेत्र के दर्जनों गाँव ओलावृष्टि से त्रस्त हैं। किसानों का कहना है कि वर्ष भर हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद कभी जंगली जानवर फसलों को तबाह कर देते हैं तो कभी मौसम की बेरूखी किसानों की कमर तोड़ देती है। वहीं किसानों ने सरकार से नुकसान के मुआवजे की मांग की है।

यह खबर भी पढ़ें-राज्यपाल ने भारतीय वन सेवा के प्रक्षिशु अधिकारियों के दीक्षांत समारोह में किया प्रतिभाग

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में डेवलेपमेंटली सपोर्टिंव इन आईसीयू विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

37288

You may also like