रुद्रप्रयाग: फिल्मी डायलॉग से रोकेंगे जंगल की आग ! वन विभाग की अनोखी पहल

May 15, 2020 | samvaad365

थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब जंगल की आग से लगता है….

जंगल की आग सिर्फ तीन चीजों से लगती है… लापरवाही, लापरवाही और लापरवाही…

अरे ओ सांभा ! जंगल में आग लगाने पे सरकार कितना जुर्माना रखे है…. सरदार पूरे 5 हजार और 2 साल तक की जेल भी….

बॉलीवुड की हिट फिल्मों के हिट डायलॉगों को अबतक आपने अबतक केवल फिल्मों में और फिल्मी पर्दे पर ही देखा सुना होगा। लेकिन अब वन विभाग रूद्रप्रयाग भी बॉलीवुड के हिट फिल्मों के डॉयलाग के जरिए वनाग्नि रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चला रहा है। यह अनोखी पहल शुरू की है रूद्रप्रयाग के डीएफओ वैभव सिंह ने. डीएफओ वैभव सिंह की यह पहल अब खूब सुर्खियॉ भी बटोर रही है, डीएफओ वैभव सिंह का कहना है कि वॉलीवुड़ फिल्मों के डायलॉग लोगों को अपनी ओर हमेशा से आकर्षित करते आए है।

रूद्रप्रयाग जिले में बीते दस सालों में करीब 135 वनाग्नि की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, उत्तराखण्ड़ की बात करें तो प्रदेश में कुल वन क्षेत्र का 0.17 प्रतिशत क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र में आता है, वहीं 1.60 प्रतिशत वन क्षेत्र अग्नि की दृष्टि से अति उच्च संवेदनशील क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, 9.32 प्रतिशत वन क्षेत्र अत्यधिक वनाग्नि संवेदशनशील क्षेत्र के अंतर्गत, 21.66 प्रतिशत मध्यम वनाग्नि संवेदनशील क्षेत्र व 67.25 प्रतिशत वन क्षेत्र वनाग्नि की दृष्टि से साधारण वानाग्नि क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, लॉकडाउन के बाद गांवों में बढ़ी लोगों की संख्या से वनों में भी लोगों की आवाजाही बढ़ी है ऐसे में अब वन विभाग को वनाग्नि का खतरा दिख रहा है, ऐसे में वन विभाग की लोगों को जागरूक करने की पहल का आम लोगों द्वारा भी सराहा जा रहा है.

वॉलीवुड़ फिल्मों के डायलॉग लोगों को अपनी ओर हमेशा से आकर्षित करते आए है, ऐसे में वन विभाग भी अब वनाग्नि रोकने में लोगों में जनजागरूकता के लिए इन्ही फिल्मी डायलॉगों की सहायता ले रहा है, अब आने वाला समय ही बतायेगा कि ये फिल्मी डायलॉग वनाग्नि रोकने में कितने मददगार साबित होते हैं.

https://youtu.be/B_Zs6y50B2w

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: स्वयं सेवी संस्था संदेश ने पुलिस कर्मियों को बांटे ग्लव्स, मास्क, सैनिटाइज़र

संवाद365/कुलदीप राणा

49778

You may also like