रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम दर्शन करने आए चार ट्रैकर लापता, पुलिस चला रही है सर्च अभियान

July 17, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के दर्शन करने आए चार ट्रैकर वासुकीताल-त्रियुगीनरायण पैदल ट्रेक पर बीते 13 तारीख से  रास्ता भटकने के कारण लापता चल रहे हैं। पुलिस की टीमें सर्च आॅपरेशन में लगी हैं। जानकारी के अनुसार बीते 13 जुलाई को दो देहरादून व दो नैनीताल के युवक केदारनाथ के दर्शन करने आए थे जहां से उनका प्रोग्राम केदारनाथ से ऊपर वासुकीताल से होते हुए त्रियुगीनारायण निकलने का बना। सभी चारों ट्रैकर वासुकीताल के लिए निकले लेकिन यहां वे रास्ता भटकने के कारण लापता हो गए। बताया जा रहा है कि 13 की शाम को इनमें से एक युवक ने अपने दोस्त को मैसेज भेजकर रास्ता भटकने की जानकारी दी थी, जिसके बाद उक्त दोस्त द्वारा 14 तारीख की सुबह रूद्रप्रयाग पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस द्वारा चारों युवकों से सम्पर्क किया गया लेकिन सभी का फोन बंद आ रहा है। पुलिस कप्तान नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि चारों ट्रैकरों की लास्ट लोकेशन वासुकीताल के आसपास थी, 14 जुलाई को ही पुलिस ने दो टीमों का गठन कर सर्च करने के लिए भेजा लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। 15 जुलाई को पुलिस द्वारा पुनः 5 टीमों का गठन कर स्थानीय गाइडों के साथ दो टीमों को त्रियुगीनारायण-तोषी व एक टीम को गौरीकुण्ड-गोमुखड़ाधार तथा दो टीमों को केदारनाथ वासुकीताल ट्रैक से सर्च आॅपरेशन के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है आज एक युवक से थोड़ा सम्पर्क हुआ है जिसने बताया कि चारों युवक बिल्कुल ठीक हैं लेकिन वे ठीक से लोकेशन नहीं बता पाये। इसके अलावा दो बार हैली व ड्रोन कैमरे से भी इन ट्रैकरों की तलाश की जा रही है। एसपी ने कहा कि शाम तक चारों युवकों के मिलने की सम्भावनाएं हैं।

https://youtu.be/SEioW0UMxOM

यह खबर भी पढ़ें-नरेंद्रनगर में हरेला की धूम, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया वृक्षारोपण

संवाद365/कुलदीप राणा

52012

You may also like