रुद्रप्रयाग: पीएम मोदी ने इस गुफा में लगाया था ध्यान… अब मिली यहां की हर गुफा को पहचान

July 2, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की जिस गुफा में प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने एक रात तप किया था आज हम उसी गुफा में जा पहुँचे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तप करने से केदारनाथ की विभिन्न गुफाओं को एक नई पहचान मिली है। उत्तराखण्ड का हिमालयी क्षेत्र हमेशा से आध्यात्म और शांति का प्रतीक रहा है। प्राचीन काल से ही हिमालयी क्षेत्र को देवताओं से लेकर ऋषि-मुनियों ने  तप और आध्यात्म के लिए सर्वोच्च माना है। यही कारण है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आज भी गुफाओं के रूप में ये तपोस्थली मौजूद हैं। साढ़े ग्यारह हजार की फीट की ऊचाई पर बसा केदारनाथ धाम में आज भी सैकड़ों ऐसी गुफायें हैं जिन पर अनेक साधु-संत योगध्यान करते हैं। जबकि कई गुफायें ऐसी भी हैं जो अब उपयोग न होने से अपना अस्तित्व खो रही हैं। पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम की एक ऐसी गुफा में एक रात तपस्या की जिसके बाद देश-दुनियां का ध्यान इन गुफाओं की ओर आकर्षित हुआ और फिर अनेक गुफाओं का यहा पुर्ननिर्माण का कार्य भी आरम्भ हुआ।

आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस गुफा में एक रात तप किया था उस गुफा को पर्यटन विभाग उसे योग साधना के लिए बुकिंग के रूप में इस्तेमाल किया गया। बीते वर्ष उसी गुफा में देश-विदेश के तीन हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं ने योग ध्यान किया। जबकि इसी प्रकार पांच और गुफायें केदारनाथ धाम में मौजूद हैं जिनका पुर्ननिर्माण का कार्य चल रहा है। आपको बताते चले कि इन गुफाओं में अनेक साधु सन्यासियों ने तप किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केदारनाथ की गुफा में एक रात तप करने से न केवल इन गुफाओं को एक नई पहचान मिली है बल्कि यहां पर्यटन और तीर्थाटन भी इससे बढ़ा है। जरूरत है इसी दिशा में पहाड़ के अनेक पर्यटक स्थलों, तीर्थस्थलों, गुफाओं, शिलाओं, झरनों, तालाबों और अनेक मठ मंदिरों को देश-दुनियां के सामने लाने की।

https://youtu.be/xDl-h5lW7Rg

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: जिले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत… योजना में साक्षात्कार के लिए 47 लोगों ने किया आवेदन

संवाद365/कुलदीप राणा

51378

You may also like