रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में अन्नकूट मेले की तैयारियां शुरू

August 2, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में कल सोमवार को होने वाले अन्नकूट मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं, प्राचीन काल से ही सावन पूर्णिमा के दिन धाम में अन्नकूट मेले का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहता है, अन्नकूट मेले के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है, अन्नकूट मेले में बाबा केदार का पहाड़ी अनाज झंगोरा, चावल, कौंणी आदि के लेप से श्रृंगार किया जाता है, केदारनाथ मंदिर में सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार अन्नकूट मेला धूमधाम से मनाया जाता है, इसे स्थानीय भाषा में भतूज मेला भी कहते हैं, मेले को लेकर स्थानीय लोगों एवं यात्रियों में खासा उत्साह रहता है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में थोड़ी कमी दिख रही है, मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को भोले बाबा स्वयं ग्रहण करते हैं, इसलिए प्रतिवर्ष इस त्योहार को मनाने की परम्परा है, वही केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने बताया कि 2 अगस्त को रात्री में बाबा के स्वयंभू लिंग का नए अनाज, झंगोरा, चावल, कौंणी आदि का लेप लगाकर श्रृगार किया, जिसके बाद भक्त बाबा के दर्शन करेंगे।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबर: सिंगापुर के अस्पताल में राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन

संवाद365/कुलदीप राणा

52636

You may also like