रूद्रप्रयाग: केदारनाथ मंदिर की सुरक्षा तो देखिए, बड़े- बड़े बोल्डरों को रोक सकती है सुरक्षा दीवार

July 3, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: 16 और 17 जून 2013 की विनाशकारी आपदा के बाद केदारनाथ धाम को काफी नुकसान पहुंचा था। आपदा के ये निशान आज भी मंदिर के पीछे बड़े-बड़े बोल्डरों के रूप में साफ दिखाई देते हैं. उत्तराखण्ड और केन्द्र की सरकार ने इस आपदा को गम्भीरता से लिया और भविष्य में ऐसी आपदा की पुनर्रावृति न हो इसके लिए केदारपुरी की सुरक्षा के अब पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं।

https://youtu.be/_XtdfEm4GpE

केदारनाथ की सुरक्षा के लिए दो सुरक्षा दीवारों करा निर्माण किया गया है।  केदारनाथ धाम के ऊपर की ओर भविष्य में किसी भी तरह की बाढ़ जैसे हालात पैदा होते हैं तो पहली लोहे की जालीदार दीवार बनाई गई है. जिसमें बाढ़ में आए बड़े बड़े बोल्डरों को रोकने की भरपूर क्षमता है। जबकि उसके बाद भी बाढ़ का अवसाद आगे बढ़ता है तो दूसरी सीमेंट की मोटी सुरक्षा दीवार बनाई गई है. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अब केदारपुरी कई मायनों में सुरक्षित नजर आ रही है।

https://youtu.be/pCy_qfzKME8

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: गोवंश से भरा ट्रक मिलने से मचा हड़कंप… पुलिस ने बरामद किए गोवंश, ट्रैक्टर और पल्सर गाड़ी

संवाद365/कुलदीप राणा

51412

You may also like