रूद्रप्रयाग: नए स्वरूप में बनेगा शंकराचार्य का समाधि स्थल… युद्धस्तर पर जारी है कार्य

July 1, 2020 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: 2013 आपदा के कारण पूरी तरह से समाप्त हुई केदारनाथ स्थिति आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का पुर्ननिर्माण का कार्य अब युद्ध स्तर पर है। आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि अब नए स्वरूप में बनेगी। आदि गुरू शंकराचार्य ने मृत्यु के पश्चात केदारनाथ धाम में समाधि ले ली थी, तभी से उनकी पूजा अर्चना यहां की जाती थी। लेकिन 2013 की बाढ़ में आदि गुरू शंकराचार्य जी की समाधि स्थल पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था।

उत्तराखण्ड और केन्द्र की सरकार ने आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि को प्राथमिकता के तौर पर रखा है। समाधि को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए योग ध्यान की व्यवस्था के साथ संग्राहलय की भी व्यवस्था की जा रही है। जबकि पूरी समाधि का निर्माण स्थानीय पत्थरों से किया जायेगा।

https://youtu.be/p07byoYUhR0

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: एसबीआई की लचर सेवा के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, बैंक परिसर के बाहर दिया धरना

संवाद365/कुलदीप राणा

51334

You may also like