रुद्रप्रयाग: हर भक्त तक पहुंचेगी केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिमा !

March 31, 2021 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: चारों धामों में प्रसिद्ध ग्यारवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ और विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिमा अब हर घर में नजर आयेगी. महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण विभाग द्वारा मास्टर ट्रेनर की मदद से महिला समूहों को मंदिर बनाने का काम सौंपा है

महिला बाल विकास सशक्तिकरण विभाग द्वारा उत्तराखण्ड महिला समेकित विकास योजना के अन्तर्गत महिला समूहों के जरिए केदारनाथ और बद्रीनाथ के लकड़ी से निर्मित हू-ब-हू मंदिर बनाये जा रहे हैं। यह कार्य जिला उद्योग विभाग द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर द्वारा 14 गाँवों के 24 महिला स्वयं सहायता समूहों की 165 महिलाओं को मंदिर बनाने का जिम्मा सौंपा है। इससे प्रत्येक महिला हर रोज करीब एक से दो हजार रूपये की आमदनी भी प्राप्त कर रही है.

दरअसल केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिमा भक्तों को बेहद पंसद आ रही है। केदारनाथ मंदिर का मूल्य पांच सौ से आरम्भ होकर पंद्रहा हजार तक है। जबकि बद्रीनाथ का मंदिर दो हजार से आरम्भ होकर पांच हजार तक है। यह योजना के लिए प्रथम चरण में 30 लाख रूपये स्वीकृत हुए हैं जिनमें 15 लाख रूपये कार्यदायी विभाग जिला उद्योग केन्द्र को प्राप्त हो गए हैं। विभाग द्वारा प्रथम चरण में 80 हजार रूपये मंदिर निर्माण करने वाली महिला समूहों को दिए जा चुके हैं। जबकि दस लाख 80 हजार रूपये की मशीन लाने में खर्च हुए हैं.

यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वर्ष अगर यात्रा चलती है तो केदारनाथ और बद्रीनाथ के बनाये जा रहे इन मंदिरों भारी डिमांड आयेगी। इस महत्वकांक्षी योजना से न केवल केदारनाथ बद्रीनाथ की प्रतिमा हर भक्त के घरों में पहुंच रही है बल्कि यहां की महिलाओं को भी एक बेहतर और सम्मानजनक रोजगार मिल रहा है.

(संवाद 365/कुलदीप राणा आजाद)

यह भी पढ़ें-  पश्चिम बंगाल से ममता दीदी जा रही हैं और बीजेपी आ रही है: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

59739

You may also like