दुःखद खबर: आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, मई में होनी थी शादी

January 7, 2022 | samvaad365

वीर भूमि उत्तराखंड के लिए बेहद दुखद खबर है. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के द्वारिका ब्लॉक के 28 वर्षीय जवान अनिल चौहान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए हैं.

गुरुवार तड़के कश्मीर में राजौरी के मेंढर सेक्टर में आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान अनिल चौहान गोली लगने से शहीद हो गए.

8th गढ़वाल राइफल के जवान अनिल चौहान पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम लंगूरी के रहने वाले थे। राइफल मैन अनिल चौहान के शहीद होने की सूचना जैसे ही उनके पिता बृजमोहन चौहान को मिली जिसके बाद उनके घर में कोहराम मच गया.

जानकारी के मुताबिक शहीद अनिल चौहान की मई माह में शादी होने वाली थी। वह बीस वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हो गए थे। बीते वर्ष वह राष्ट्रीय राइफल्स में तीन वर्ष की सेवाएं देने के बाद आठवीं गढ़वाल राइफल्स में वापस आए थे।शहीद अनिल के पिता बृज मोहन सिंह चौहान भी सेना से रिटायर हैं और उनके बड़े भाई भी सेना में हैं.

(संवाद365,भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें- bulli bai app : इस मामले में अब तक 3 गिरफ्तारी हुई, उत्तराखंड के 2 आरोपी है सबसे कम उम्र के

71154

You may also like