रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा रही है सरोवर नगरी नैनीताल 

May 30, 2019 | samvaad365

नैनीताल : ये नजारा है सरोवर नगरी नैनीताल का… नैनीताल पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है और यहां पर हर साल कई पर्यटक भी घूमने आते हैं. पर्यटन के मानचित्र पर सरोवर नगरी नैनीताल को जगह मिले और ब्रिटेन कनाड़ा की तर्ज पर नैनीताल भी जगमगाए इसके लिए यहां के चिनार के पेड़ों को हाईलाइटर फोकस लाइट से सजाया जा रहा है. नैनीताल की मॉल रोड़ सहित झील किनारे के पेड़ों को आप इनदिनों जगमगाता हुआ देख सकते हैं.

एल्युमिनियम रिंग के सहारे इनपर फोकस लाइट लगाई जा रही हैं. शहर की सुंदरता तो बढ़ रही है लेकिन शहरवासियों का कहना है कि लाइटें बेहद कम ऊंचाई पर लगाई जा रही हैं जिससे इनके चोरी होने का डर है. क्योंकि इससे पहले भी यहां पर झील के सौंदर्यीकरण के लिए रिफ्लेक्टर लाइट लगाई गई थी जिन्हें लोगों ने गायब भी कर दिया था.

सरोवर नगरी जहां दिन में अपनी प्राकृतिक सुंदरता की छटा बिखेरती है तो वहीं रात को भी इन दिनों पर्यटक यहां पर शांति के साथ साथ सुकून भी महसूस कर रहे हैं और जगमगाती सरोवर नगरी को देखकर हर कोई इसकी तारीफ भी कर रहा है. खासतौर पर जब रंग बिरंगी रौशनी से शहर जगमगाता है और उसका प्रतिबिंब जब झील में दिखता है तो इस दृष्य को देख कर पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

शहर चमक रहा है तो जाहिर सी बात है कि पर्यटक भी अच्छा महसूस कर रहे होंगे. पालिका के अध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि मॉल रोड के पेड़ों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इन लाइटों को लगाया गया है. आयुक्त राजीव रौतेला की अध्यक्षता में पर्यटन नगरी को सुंदर बनाने के लिए हुई एक बैठक में इन लाइटों को लगाना तय किया गया था.

नगर पालिका की ये कोशिश पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी भा रही है साथ ही जगमगाती सरोवर नगरी जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जानी जाती थी. वो अब रात को भी जगमगा कर सभी के दिलों को सुकून दे रही है.

संवाद 365/ समीर साह

यह खबर भी पढ़ें- आ गया उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट… यहां देखिए

 

 

37951

You may also like