2 अगस्त से खुलेंगे कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय, तैयारियां को लेकर जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने

July 31, 2021 | samvaad365

आज 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए रामनगर पहुंचे प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हम 2 तारीख से कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय खोलने जा रहे है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की समस्या हमारे बीच में बनी हुई है हम इसको मना नहीं कर सकते,बच्चे घर में काफी दिनों से बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न जरियों से जो हमने काउंसलिंग करवाई, विभागीय शिक्षा के अधिकारियों के माध्यम से हमने आम जनमानस से भी सहमति ली, अभिभावक भी भी चाहते हैं कि कोविड-19 की जो गाइडलाइन है उस गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यालय खुलने चाहिए।

यह भी पढ़ें-उत्तराखण्ड में 16472 लाभार्थियों को दिये गए आवास स्वीकृति पत्र , आवास बनने के बाद हर लाभार्थी को मिलेंगे पांच हजार रूपए

 

उन्होंने कहा कि हमने कैबिनेट में तय किया की कक्षा 6 से 12तक के विद्यालय खुलने चाहिए, लेकिन फिर हमने बाद में सोचा कि हम कम संख्या के आधार पर विद्यालय खोलेंगे तो सावधानी रहेगी इसलिए हमने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों को 2 अगस्त से खोलने का फैसला लिया है और जहां छात्र संख्या ज्यादा है वहां पर दो पालियों में भी विद्यालय चलाए जाएंगे। ताकि बच्चे आपस में मिक्स अब ज्यादा ना हो और जब बच्चे स्कूल आए तो एक साथ ना छुट्टी हो। तो एक साथ सभी बच्चों को ना जोड़ें ताकि बच्चे एक साथ आपस मे भीड़ में न मिलें। इसीलिए बच्चों में कोविड 19 की समस्या ना पड़े ,तो हमने कोविड-19 का पालन करते हुए इसके निर्देश दिये है।

संवाद365,विक्की कश्यप

64374

You may also like