बागेश्वर पहुंचे 85 लोगों की हुई स्क्रीनिंग… सभी को 14 दिन घर पर रहने के निर्देश

March 30, 2020 | samvaad365

लॉकडाऊन के दौरान उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए 85 लोगों को तीन बसों के द्वारा ज़िला मुख्यालय बागेश्वर लाया गया. डॉक्टरों की टीम ने एक एक कर 85 लोगों की थर्मल स्क्रिनिग की इसमें कोई भी संदिग्ध नहीं पाया गया.  लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए घर पर रहने के आदेश दिए. वहीं कुमाऊँ मंडल विकास निगम के परिसर में कपकोट ब्लॉक् से आये 6 मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

(संवाद 365/हिमांशु गढ़िया )

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: ग्रामीण कर रहे लॉकडाउन का पालन… उपलब्ध हो रहा है राशन

 

48183

You may also like