देहरादून। तपोवन स्थित आजीविका भवन में राधिका झा, सचिव ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें योजना के मुख्य उद्देश्य, गठित समूह के सदस्यों के सशक्तिकरण, सतत आजीविका सम्वर्धन एवं स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं का संचालन कर समूहों की महिलाओं को सशक्त बनाये जाने के लिए परियोजना में विभिन्न घटकों पर कार्य की प्रगति से उन्हें अवगत कराते हुये आनन्द स्वरूप, अपर सचिव/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय तक राज्य में 5.03 लाख महिलाओं को सगंठित कर 65,206 समूहों का गठन कर उनके उच्च स्तरीय संगठन के रूप मे 6,668 ग्राम संगठनों एवं 409 कलस्टर स्तरीय संगठनों का गठन कर 4,6892 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, 28445 समूहों को सामुदायिक निवेश निधि एवं 55,257 समूहों को रू0 443.27 करोड़ का बैंक लिंकेज (सी0सी0एल0)/ऋण उपलब्ध करवाकर विभिन्न आजीविका सम्वर्धन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- MANIPUR VIOLENCE: इंफाल में फिर हिंसक विरोध प्रदर्शन, डीसी ऑफिस में तोड़फोड़; दो गाड़ियां फूंकी
तपोवन स्थित आजीविका भवन में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं से महिलाएं सशक्त बन रही है और आत्मनिर्भरता की ओर बढ रही है। एसएचजी द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग पर फोकस करते हुए उन्होंने इसे और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। इस समीक्षा में उन्होंने यूएसआरएलएम द्वारा संचालित उत्तरा आउटलेट का अवलोकन किया और इस आउटलेट द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने रायपुर विकासखंड स्थित उत्तरा बेकरी यूनिट का भी निरीक्षण किया। सचिव राधिका झा को यहां के बेकरी प्रोडकट्स खासकर मंडुवा बिस्किट, ब्रेड और पिज्जा बेस पसंद आए। उन्होंने इन बेकरी प्रोडक्टस की बेहतर ब्रांडिंग की बात कहने के साथ ही इन बेकरी प्रोडक्टस को उत्तराखंड सचिवालय में स्टॉल लगाकर बिक्री के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। यूएसआरएलएम के एसीईओ श्री प्रदीप पांडेय ने इस बैठक में वर्षवार विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ ही लाभांवित हो रहे महिला समूहों की जानकारी दी। सचिव श्रीमती राधिका झा ने इस समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय समन्वय और योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करते हुए इसका लाभ गरीब निर्धन लोगों तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए।इस बैठक में यूएसआरएलएम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।