पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

May 17, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले एक बार फिर से पीएम मोदी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने देवभूमि में आ रहे हैं. पीएम मोदी का केदारनाथ औरा बद्रीनाथ धाम में 18 मई से कार्यक्रम है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला स्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया गया है.  गुरुवार को शासन ने गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम और गढ़वाल रेंज के आइजी अजय रौतेला को केदारनाथ धाम भेजा. और एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल को बद्रीनाथ धाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर दोनों धामों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा रही है इसके लिए दोनों ही धामों में आईपीएस, पीपीएस, इंस्पेक्टर और दारोगाअओं की तैनाती की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक एसपीजी की 30 सदस्यीय टीम केदारनाथ पहुंच गई है. इस दौरान सेना के एमआइ.17 हेलीकॉप्टर ने भी केदारनाथ में चार बार लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास किया. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर व वीआइपी हेलीपैड से मंदिर तक बेरिकेडिंग भी लगाई जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए करीब 250 से अधिक पुलिसकर्मी केदारनाथ में तैनात किए जा रहे हैं.

संवाद365/कुलदीप राणा

यह खबर भी पढ़ें-यात्रा सीजन के 10 दिनों में GMVN की बंपर कमाई, घाटे से उभरने की उम्मीद ..!

 

37650

You may also like