ऑक्सीजन की किल्लत को देख पीएम मोदी ने की जरूरी बैठक

April 22, 2021 | samvaad365

देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं , वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की किल्लत भी भारी पड़ती जा रही  है , ऐसे में पीएम मोदी ने आज गुरुवार को क्सीजन की किल्लत को देखते हुए  बैठक की । बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को बहुत तेजी से काम करने की जरूरत है। कंपनियां अस्पतालों को ऑक्सीजन देने में देरी न करें। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री को सूचित किया गया है कि अधिकारी लगातार राज्यों के साथ संपर्क में हैं और ऑक्सीजन की मांग पर ध्यान दे रहे हैं। पीएमओ ने कहा कि 20 राज्यों से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की वर्तमान मांग   6,785 मीट्रिक टन प्रति दिन हो रही है लेकिन भारत सरकार ने 21 अप्रैल से इन राज्यों को 6,822 मीट्रिक टन प्रति दिन आवंटित किया है। पीएमओ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में, निजी और सार्वजनिक इस्पात संयंत्रों, उद्योगों और ऑक्सीजन निर्माताओं के योगदान के साथ-साथ गैर-आवश्यक उद्योगों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति पर प्रतिबंध के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता में 3,300 मीट्रिक टन प्रति दिन की वृद्धि हुई है । पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन की सप्लाई में रुकावट के लिए जिम्मेदारी तय करने को कहा है। पीएम ने ऑक्सीजन का उत्पादन और आपूर्ति बढ़ाने के तरीके तलाशने को कहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए क्रायोजेनिक टैंकरों की उपलब्धता बढ़ाने के उपाय, उनका आयात, एयरलिफ्टिंग और विनिर्माण पर ध्यान देने को कहा है।

संवाद 365 , डेस्क

यह भी पढ़ेनरेंद्रनगर: हरिद्वार कुंभ ड्यूटी से लौटे पीटीसी के 15 सीओ रैंक के ट्रेनी में से 12 हुए कोरोना पॉजिटिव

 

 

60716

You may also like