नंदप्रयाग तेफना में सात दिवसीय दशोली गढ़ सांस्कृतिक विकास मेले का शुभारम्भ

January 20, 2019 | samvaad365

आज नंदप्रयाग तेफना में सात दिवसीय दशोली गढ़ सांस्कृतिक विकास मेले का शुभारम्भ कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह रावत ने रिब्बन काट कर किया, इस मौके पर  क्षेत्रीय ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, महिला मंगल दल अध्यक्ष, व नवयुवक सभी मौजूद रहे। विधायक के स्वागत के लिए भोटिया जन जाति की महिलाओं ने पाण्डु नृत्य के साथ व फूल मालाओं से विधायक का जोरदार स्वागत किया।

स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।  मेले के इस पंडाल में पहली बार वर्तमान विधायक के साथ पूर्व विधायक मैखुरी साथ दिखे। मेले में विभागीय पंडाल भी लगे हैं, जिन से कास्तकारों को फायदा होगा। इस मेले में स्थानीय कास्तकारों ने भी अपने स्टोल लगाये हैं । जिसमें स्थानीय उत्तपादकों की खरीदारी यहां तक लोग कर रहे हैं। इस मेले में स्थानीय लोग व आम जनता अपनी भागीदारी निभा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-जौनसार के कलाकारों के नाम रही कौथिग की दूसरी शाम, ‘चुड़पुरू रे चुड़पुरू’ पर झूमें प्रवासी

यह खबर भी पढ़ें-अरे ये क्या ! सिद्धार्थ मल्होत्रा की रैंप वॉक पर ‘कुत्ता’… यहां पढ़े पूरी खबर

चमोली/पुष्कर नेगी

30429

You may also like