शहीद राहुल अमर रहे… इन नारों से चंपावत गूंज रहा है….

January 23, 2020 | samvaad365

पुलवामा में शहीद हुए चंपावत के राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा, पार्थिव शरीर पहुंचते ही सभी की आंखे नम हो गई, परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. राहुल रैंसवाल आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. वह इस वक्त 50 आर आर में तैनात थे. पार्थिव शरीर को नमन करने उनके पैतृक गांव में लोग भारी संख्या में पहुंचे. राहुल रैंसवाल अमर रहे नारों से पूरा चंपावत गूंज उठा.

पति का पार्थिव शरीर देखकर पत्नी बेसुध नजर आई मां और बहनों का रो रो कर बुरा हाल है. आपको ये भी बता दें कि आने वाली 9 फरवरी को राहुल के साले की शादी है. जिसको लेकर वो आने की तैयारी में थे. तो वहीं 19 फरवरी को शहीद राहुल की पत्नी का जन्मदिन भी है. लेनिक पति देश के लिए कुर्बान हो गए हैं. कुछ ही देर के बाद शहीद राहुल का अंतिम संस्कार भी किया जाएगा.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ऑयल एण्ड गैस मानव संसाधन कॉन्क्लेव में किया प्रतिभाग

45893

You may also like