चमोली में जारी है बर्फबारी… बर्फबारी से जिले में बढ़ी ठंड

November 29, 2019 | samvaad365

चमोली: पिछले 36 घंटों से चमोली जिले की सीमांत नगरी जोशीमठ बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ धाम में अब तक 5 फीट बर्फ गिरने की खबरें आई है. पूरा धाम बर्फ के आगोश में समाया हुआ है. तो वहीं दूसरी और हिम क्रीड़ा स्थली औली में भी एक से डेढ़ फीट तक की बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है. जिसके चलते औली में अब पर्यटको की भीड़ जुटनी भी शुरू हो गई है. कल से हो रही बर्फ बारी में पर्यटक जम कर लुत्फ उठा रहे है. वही निचले इलाको में लगातार बारिश होने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चला है.

यह खबर भी पढ़ें-व्यावसायिक कर की वसूली का खाका तैयार… नए वार्डों से वसूला जाएगा कर

यह खबर भी पढ़ें-बूढ़ाकेदार में मंगशीर बग्वाल का आयोजन… मंगशीर बग्वाल पर होती है कैलापीर की पूजा

संवाद365/पुष्कर नेगी

43914

You may also like