बर्फबारी बनी आफत, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

February 1, 2019 | samvaad365

चमोली जनपद के औली में हुई बर्फबारी के बाद औली में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिस कारण सैलानियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं भारी बर्फबारी के बाद सैलानी अपने वाहन छोड़ कर चले गए हैं।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद शासन प्रशासन ने बर्फबारी के लिए किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं की थी। जिसकी वजह से इसका खामियाजा अब सैलानियों के साथ साथ स्थानीय जनता को भी भुगतना पड़ रहा है। चारों तरफ बर्फ की मोटी चादर और उसके बीच में सैलानियों की लाखों-करोड़ों की गाड़ियां फंसी पड़ी है, आनन फानन में नगर पालिका जोशीमठ अब व्यवस्था सुचारु  करने की बात कर रही है लेकिन समय रहते तैयारियां ना होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लोक निर्माण विभाग की मशीनें सड़क पर लगा दी गई है साथ ही 15 से 20 मजदूरों को बर्फ हटाने का काम सौंपा गया है लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी मात्र 10 किलोमीटर सड़क ही साफ हो पाई है। जबकि अभी भी 10 से 15 किलोमीटर सड़क से बर्फ साफ होनी बाकी है यानी कि कुल मिलाकर अभी 1 से 2 हफ्ते तक औली मोटर मार्ग के शुरू होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वही अधिकारियों का कहना है कि मौसम उनके काम में  खलल डाल रहा है बार बार बर्फबारी और बारिश निर्माण कार्य से लेकर सड़क खोलने में दिक्कतें पैदा कर रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश द्वारा हरिद्वार में जन-जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें- कुष्ठ रोग को जड़ से मिटाने के लिए हंस फाउंडेशन ने बनाया राहत कोष

चमोली/पुष्कर नेगी

31468

You may also like