सोमेश पंवार बने बदरीनाथ से सतोपंथ स्वर्गारोहिणी की यात्रा साइकिल से करने वाले पहले व्यक्ति

July 2, 2021 | samvaad365

वैश्विक महामारी कोरोना से विश्व को मुक्ति, और स्वच्छ और साफ हिमालय का संदेश देने के लिए सोमेश पंवार सतोपंथ स्वर्गारोहिणी की 5 दिन की 60 किमी यात्रा यात्रा कर वापस  बदरीनाथ लौटे हैं।बता दे आपको इससे पहले कोई भी बदरीनाथ साईकल से  सतोपंथ स्वर्गारोहिणी की यात्रा नहीं कर पाया है । सोमेश पंवार पहले ऐसे व्यकित हैं ।वहीं इससे पहले सोमेश भारत के अंतिम गांव माणा से कन्याकुमारी की 4035 किमी की यात्रा साईकल से कर चुके है, युवक सोमेश पंवार पाण्डुकेश्वर निवासी है,गौरतलब है यह यात्रा बहुत दुर्गम और झोखिम भरी है, और यहाँ पर साईकल से यात्रा करना बहुत ही जोखिम भरा और खतरनाक है ,लेकिन सोमेश पंवार इसी तरह के साईकल अभियान के लिए जाने जाते है।

संवाद365,प्रदीप भंडारी 

यह भी पढ़ें-गढ़वाल टैक ग्रुप मुक्तिबोध का प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई के लिए सामग्री की किट देने का अभियान शुरू

63313

You may also like