हरिद्वार में क्रीडा भारत के तहत स्कूलों में रोजाना होगा सूर्य नमस्कार

February 6, 2019 | samvaad365

क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में संस्था के पदाधिकारी की मौजूदगी व् स्थानीय विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में लगभग प्रतिदिन स्कूलों में सूर्य नमस्कार की शुरुआत की गई। जिसमें स्कूल के प्रबंधक अमित चौहान भी मौजूद रहे माँ सरस्वती  कॉलेज की सैंकड़ो बच्चो ने सूर्य नमस्कार में प्रतिभाग किया।

 

यही नहीं उन्होंने सभी अतिथियों को सूर्य नमस्कार कर मन मोह लिया जिसमे उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे उनका कहना है की योग से हमारा शरीर स्वाथ्य होगा तभी  हम पढ़ाई भी अच्छी कर सकते है

स्थानीय विधायक आदेश चौहान ने भी योग करने की अपील उनका कहना है की जब हम स्वास्थ्य होंगे  जभी हम देश की उन्नति के लिए कार्य कर सकते जैसे की संस्था ने यह कदम उठाया है ये सरानीय है हमे उनका साथ देना चाइये ये बच्चे हमारे देश का भविष्य है ये स्वास्थ्य होकर ही  पढ़ाई कर देश का नाम रोशन कर सकते जिसमे उन्होंने अपने छेत्र की वंदना कटारिया की भी मिशाल देखा बच्चो का हौसला बढ़ाया उन्होंने कहा की जिस तरह छोटे से परिवार की लड़की अंतर्राष्ट्रीय हॉकी की कमान संभाल सकती तो आप क्यों नहीं

माँ सरस्वती स्कूल के प्रबंधक अमित चौहान ने कहा  की संस्था का उत्तराखंड में अभी अभी गठन हुआ पहले ये पुरे देश में कार्य कर रही थी बच्चो में सूर्य नमस्कार से एक नई ऊर्जा आएगी जिससे उनमे पढ़ाई के साथ साथ स्वाथ्य भी होंगे वही उन्होंने कहा की उन्ही के स्कूल के दो बच्चो का अंतर्राष्ट्रीय साइंस के लिए सलेक्शन हुआ इसके लिए उनके परिवार को बधाई दी.

यह खबर भी पढ़ें-बिहार में अपराधियों ने उखाड़ लिया 12 लाख रूपयों से भरा एटीएम

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही शुरू हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

हरिद्वार/नरेश तोमर

31987

You may also like