उत्तराखंड में वसंत की बहार

March 5, 2023 | samvaad365

 देहरादून में राज भवन रंगबिरंगें फूलों से सजा है… और चारों तरफ खूसबू से महक उठा है… दरसल राजभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है… जिसका उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यामंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया… राज्यपाल ने नक्षत्र वाटिका पर बनी लघु फिल्म का विमोचन किया। वहीं डाक विभाग की ओर से इस साल के लिए चयनित तिमरू के विशेष डाक आवरण का विमोचन किया गया। डाक टिकट प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उद्यान विभाग की पुस्तक ‘शुष्क पुष्प व्यावसायिक’ हस्त पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

     बसंतोत्सव में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.. दूर – दूर से लोग यहां पर पहुंच रहे है… जो कि पहाड़ी उत्पादों के साथ ही अलग- अलग फूलों की प्रजाति से रूबरू हो रहे है… ऐसे में कई स्कूल और कालेज के बच्चे भी इस उत्सव में पहुंच रहे है… और काफी उत्साह और खुशी उनमें देखी जा रही है.. बच्चों के साथ साथ कई लोगों को भी बंसतोत्सव में पहुंच कर अपनी खुशी जाहीर की है…

       राजभवन में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग सहित स्कूली बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम और नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कलाकारों ने झूमैलो, छपेली, चांचरी, तांदी, हारुल आदि लोक नृत्य प्रस्तुत किए।

तीन दिवसीय आयोजन में 16 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 62 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। कुल 186 पुरस्कार निर्णायक मण्डल के निर्णय के बाद 5 मार्च, 2023 को विजेताओं को दिए जाएंगे। इस वर्ष प्रतियोगिता में पहली बार 4 नई श्रेणियां, रूफटॉप गार्डनिंग, बोन्साई, टेरारियम एवं शहद शामिल किया गया है।

 देहरादून राजभवन में तीन दिवसीय बंसतोत्सव पर पुष्पप्रदर्शनी के साथ ही कई तरहा के स्टाल भी लगाए गएं है.. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है….और लोग यहां पर पहुंच कर काफी उत्साहीत और खुश नजर आ रहे है… ऐसे में इस तरहा के आयोजन जहां एक ओर उत्तराखंड की संस्कुति से रूबरू करवाते है तो वही  दूसरी और घरेलु उत्पादों को एक बाजार भी उपलब्ध करवाता है… साथ ही हर्टी कल्चर और एग्रीकल्चर को भी बढ़ावा मिलता है..

हैडर- उत्तराखंड में वसंत की बहार

राजभवन में सजा खूबसूरत फूलों का संसार

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

बिग ब्रेकिंग : देहरादून पटेलनगर के भंडारी बाग में हत्या से सनसनी

86024

You may also like