अंकिता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को श्रीनगर बन्द का एलान

September 30, 2022 | samvaad365

श्रीनगर में भी अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर लोग सड़कों पर हैं. इसी कड़ी में प्रगतिशील जन मंच के आह्वान पर 2 अक्टूबर को श्रीनगर बन्द करने का एलान किया है. जिसको लेकर आज बदरीनाथ धर्मशाला में व्यपारियों, छात्र संगठनों ,राज्य आंदोलन कारियों की बैठक हुई. जिसमें सामूहिक रूप से ये फैसला लिया गयाजीताश्रीकोट व्यापार सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में डर बैठ गया है. प्रदेश में ये पहला मामला है, जहां प्रदेश की बेटी की इतनी निर्ममता से हत्या की गई. उन्होंने कहा कि जनता मांग कर रही है कि अंकिता के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की जाये. उन्होंने श्रीनगर में सभी से बन्द को सफल बनाने का अनुरोध किया है.

(संवाद 365, भगवान सिंह)

ये भी पढ़ें :   मुख्यमंत्री ने श्रीकोट पहुँचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से घर पर जाकर की मुलाकात

81743

You may also like