श्रीनगर: धन सिंह ने किया पाबौ में महाविद्यालय का शिलान्यास

November 7, 2020 | samvaad365

पौड़ी में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने शनीवार को अपनी विधानसभा श्रीनगर के पाबौ में 3 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले महाविद्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. मंत्री धनसिह रावत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय पाबौ अगले 1 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा . जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है,. उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से ही राजकीय महाविद्यालय पाबौ के लिए जमीन खोजी जा रही थी मगर जमीन ना मिलने के कारण इसके निर्माण में देरी हुई. उन्होंने निर्माण दाई संस्था को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द निर्माँण का कार्य पूरा करें. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पाबौ फील्ड के निर्माण के लिए भी पैसा स्वीकृत किया जा चुका है जिसका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

रावत ने बताया की 70 करोड़ की लागत से श्रीनगर से पाबौ क्षेत्र को लिप्टीग पंपिग योजना बनाई जाएगी जिसे पाबौ के दर्जनों गांवो का घर-घर पानी मुहैया कराया जाएगा. साथ ही उनहोंने प्रदेश के सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को वाई-फाई से लैस करने की बात भी कही .

(संवाद 365/भगवान रावत)

यह भी पढ़ें-कोटद्वार: मदरसे में कारी और मौलाना पर दुष्कर्म का आरोप

 

55745

You may also like