श्रीनगर: मंत्री हरक सिंह रावत का श्रीनगर दौरा… मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

June 14, 2020 | samvaad365

श्रीनगर: आयुष एवं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने श्रीनगर दौरे के दौरान कोरोना के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत डॉक्टर और तहसील प्रशासन की बैठक ली. हरक सिंह ने कोरोना वॉरियर्स को आयुष किट समेत मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए. वहीं, उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की बात भी कही.वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में डॉक्टर समेत फ्रंट लाइन के वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर डटे हुए हैं. ऐसे कोरोना योद्धाओं को प्रदेश सरकार मदद करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के रजिस्टर्ड श्रमिकों को होम डिलीवरी के माध्याम से राशन किट दी जाएगी. सरकार ने श्रमिकों को पहली किश्त के रूप में दो-दो हजार की राहत राशि वितरित कर दी है. अब दूसरी किश्त देने की तैयारी की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-बड़ी खबर: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड… घर में फांसी लगाकर दी जान

संवाद365/भगवान रावत

50806

You may also like